15 अगस्त को है देश की आजादी की 64वीं वर्षगांठ. देशवासी तिरंगे को सलामी देने के लिए तैयार हैं. इस अवसर पर तैयार किया गया है सबसे लंबा तिरंगा. यह खास तिरंगा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के एक दर्जी ने बनाया है. 800 फीट लंबे इस झंडे को तैयार करने में लगे पूरे तीन महीने.