84 कोस की परिक्रमा को रोकने पर अड़ी अखिलेश सरकार ने अयोध्या और आसपास के जिलों में सुरक्षा का घेरा और सख्त कर लिया है. जवाब में परिक्रमा करने पर अड़ी वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) भी चक्रव्यूह रच रही है यानी दोनों आमने-सामने हैं.