एक ओर रक्षामंत्री ने बॉर्डर पर चीनी सैनिकों को नमस्ते करना सिखाया. वहीं आज दूसरी ओर वायुसेना ने आसमान पर अपना जलवा बिखेरा. वायुसेना ने 85वीं सालगिरह पर हिंदुस्तान का दम दिखाया. दिल्ली से सटे हिंडन एयरबेस पर वायु सेना के जांबाजों ने इस मौके पर अद्भुत शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया. वायुसेना के रणबांकुरों ने भव्य परेड में कदम ताल की. वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने अपनी ताकत और हैरतअंगेज करतबबाजी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर मालवाहक विमानों और वायुसेना के पुराने बेड़े के विमानों ने भी अपने जौहर दिखाए.