scorecardresearch
 
Advertisement

88 साल के पुरुष और 113 साल की महिला, जिनका कुछ नहीं बिगाड़ सका कोरोना

88 साल के पुरुष और 113 साल की महिला, जिनका कुछ नहीं बिगाड़ सका कोरोना

कोरोना संकट के चलते जो भी खबरें आ रही हैं, वह अमूमन कोरोना से ही जुडीं होती हैं. लेकिन इनमें एक ऐसी खबर भी है ज‍िसने सबको चौंका द‍िया. ये कहा जाता रहा है क‍ि कोरोना का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों को होता है. लेकिन 88 साल के बुजुर्ग केएस जायसवाल ने कोरोना को मात दी है. इसी तरह 113 साल की महिला ने कोरोना को हरा दिया और कोरोना इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाया. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रही हैं श्वेता झा.

Advertisement
Advertisement