दुनिया ने आज से 10 साल पहले आतंक और आतंकवाद का सबसे ख़ौफ़नाक मंज़र देखा था. वो मंज़र जिसे जिसने भी एक बार अपनी आंखों से देखा वो ता उम्र उसे भुला नहीं पायेगा. ये मंज़र इंसानी सोच से परे था. पर ये ख़ौफनाक सोच थी किसकी? ये सोच उसके दिमाग में आई कैसे. 9/11 की पूरी साज़िश आज मैं आपको बताऊंगा.