साईं के शहर शिरडी जहां इस वक्त भक्तों की भारी भीड़ लगी है. साईं के जयकारे लग रहे हैं. साईं के दरबार में जो इस खबर को सुन रहा है वो यहां दौड़ा चला आ रहा है. साईं के भक्तों की आस्था है कि उन्हें मंदिर में साई के दर्शन हुए हैं. दीवार पर जो आकृति दिख रही है. उसमें उन्हें साईं की झलक दिख रही है. अब आस्था कहिए या आंखो का धोखा- मंदिर में दूर दूर से लोग चले आ रहे हैं. पिछले साल भी भक्तों को कुछ ऐसी ही झलक दिखी तो इस साल भी साई के भक्त बाबा के जयकारे में लीन हैं. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अंदर बाहर भारी भीड़ लगी है.
In a surprising incident, a picture of Sai Baba could be seen on the wall of Dwarkamai, Shirdi Sai temple on Wednesday for three hours continuously. The image of Sai Baba was seen at night from 11 pm to 3 am. As per the reports, the Sai Baba image was seen smiling at its followers in the 2 feet frame. After the unusual incident, the temple is open since Wednesday night, and thousands of followers are gathering in the temple to take the blessing from the wall where Sai Baba image had occurred. As per a devotee, Sai Baba himself appeared in the temple.