scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: बेकाबू मर्सिडीज से वैगनआर के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

9 बज गए: बेकाबू मर्सिडीज से वैगनआर के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

दिल्ली की सड़कें रात होते ही खूंखार हो जाती है. कैसे सड़कें हादसों की शक्ल में लोगों को निगलने पर तुल जाती है. बीती रात मर्सिडीज और कैब में टक्कर ने रोड पर गाड़ियों का कचूमर निकाल दिया और लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.  इस हादसे में टैक्सी सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मर्सिडीज कार के चालक को हिरासत में ले लिया है.

In a road accident 3 people were critically injured in Delhi on Thursday night. The incident took place when an overspeeding Mercedes car hit the taxi, in which the three were travelling. All the injured have been taken to AIIMS.

Advertisement
Advertisement