scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: मायानगरी मुंबई में पानी का 'जल'जाल, मौसम विभाग ने चेताया

9 बज गए: मायानगरी मुंबई में पानी का 'जल'जाल, मौसम विभाग ने चेताया

मुंबई में फिलहाल हल्की बारिश हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग ने भारी बरसात का एलर्ट जारी कर दिया है. शहर और करीबी इलाकों के कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोकल के भी जहां तहां फंसने की खबरें आ रही हैं. कुछ फ्लाइट्स में भी देरी हो रही है. उधर समंदर फिर गरजने को तैयार है. आज हाई टाईड को लेकर लोगों को चेताया गया है. देर रात हजारों लोग ट्रेन के अटकने से घर नहीं पहुंच सके तो उन्हें स्टेशनों पर ही रात काटनी पडी है. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement