आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम फेंकने और छत पर मौजूद दर्जनों उपद्रवियों की तस्वीर जब वायरल हुई तो बवाल मच गया. शुरू में तो आम आदमी पार्टी के नेता ने आरोपों से इंकार करते हुए खुद को प्रताड़ित साबित करने की कोशिश की लेकिन अब ना सिर्फ पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है बल्कि आम आदमी पार्टी ने भी पार्टी से निलंबित यानी सस्पेंड कर दिया है.