अम्फान साइक्लोन तेजी से ओडिसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है. सुबह करीब सात बजे तूफान ओडिसा के पारादीप से महज 155 किलोमीटर दूर रह गया था जबकि पश्चिम बंगाल के दीघा से अम्फान की दूरी 280 किलोमीटर रह गई है. तूफान की तीव्रता 170 किलोमीटर प्रति घंटे से 200 किलोमीटर प्रति घंटे के बीत बताई जा रही है. इस तूफान के असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. तूफान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.