scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों पर 'खामोशी'

कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों पर 'खामोशी'

अनुच्छेद 370 को खारिज करने के फैसले के बीच. जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर कई जगह सन्नाटा पसरा है. तो कई जगह लोग घरों से बाहर निकल कर जरूरी सामान खरीद रहे हैं. ये सब कुछ सुरक्षाबलों की तैनाती में ही है. इंटरनेट, फोन की सेवाएं अब भी बंद है. जम्मू-कश्मीर की चार तस्वीरें आपके सामने हैं. घाटी में बाहर से आए पर्यटक और कामगार वापस लौट रहे हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर जमावड़ा लगा है. इसी बीच आतंकी  हमले का अलर्ट भी जारी हुई है. सूत्रों से खबर है कि जैश के आतंकी हमला कर सकते हैं. सुरक्षाबलों को ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है.

Jammu and Kashmir remained largely peaceful amid restrictions. Though Section 144 is still in place, the situation in Jammu remains largely peaceful. Traffic movement has increased with more people on streets. By evening, shops also reopen in some places of the city.

Advertisement
Advertisement