कल शाम तक साढ़े सात बजे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक देश में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के 1024 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 96 ठीक हो चुके हैं. कल कोरोना के 106 केस सामने आए. दिल्ली में कल कोरोना के 23 नए केस सामने आए और राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 72 हो गई है. कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने 11 टीमों का गठन किया है. कोरोना आपदा को देखते हुए लखनऊ में वहां के फाइव स्टार होटलों को क्वारेंटीन सुविधा के लिए तैयार करने का निर्देश दिया है. देखिए पूरी रिपोर्ट.