पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में कोरोना के 58 मरीजों ने ममता सरकार के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं राजस्थान के कोटा में बिहार के छात्र प्रदर्शन पर उतर आए. साथ ही देखिए ब्रिटेन में कोरोना वॉरियर्स को कैसे सलामी दी गई. देश में कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 77 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 718 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक 4749 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही गली में रहने वाले 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये सभी मरीज नरेला के क्वारंटीन सेंटर भेजे गए. जहांगीरपुरी में अबतक 89 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.