कोरोना के मामले बढ़ना यकीनन चिंता की बात है. चिंता दिल्ली को लेकर भी है. जहां दो दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 नए मरीज आए हैं. अब तक कुल 1640 लोग दिल्ली में संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी में 24 घंटे में वायरस से पीड़ित छह लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ाने में मुख्य कसूरवार तबलीगी जमात का मरकज रहा. मरकज से जुड़े हजार से ज्याद लोग दिल्ली में कोरोना संक्रमित निकले. इसे लेकर जमात के चीफ मौलाना साद की तलाश हो रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट.