scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: कोहरे का कहर... ट्रेन, फ्लाइट पर असर

9 बज गए: कोहरे का कहर... ट्रेन, फ्लाइट पर असर

दिल्ली में भयंकर सर्दी के साथ ही सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हें घना कोहरा नजर आया.  दिल्ली हो या फिर उससे सटा नोएडा, गाजियाबाद, हर जगह कोहरे की गहरी चादर देखी गई. दिल्ली में लो विजिबलिटी के कारण सड़क पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही.  सड़क पर 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी दर्ज की गई है.  मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी कोहरा बरकरार रहेगा. कोहरे की मार ट्रेनों पर पड़ी है. बाइस ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement