सितंबर आने वाला है. लेकिन देश में आसमानी आफत कम होने का नाम नहीं ले रही. मध्यप्रदेश में बादल ऐसे बरस रहे है कि नदी-नाले शोर मचा रहे हैं. कई शहर, कई गांव पानी-पानी हो गए. गुजरते मॉनसून के तेवर भी इतने सख्त हैं कि अगस्त के आखिर में भी देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. राजस्थान से लेकर गुजरात तक मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक सैलाब की मार की कैमरे में कैद हो रही है.
September is round the corner but rainfall is not yet stopping. Whole Madhya Pradesh is suffering due to heavy rainfall, every river in the state is on over flow. Even at the ending time of the monsoon, half of the country is affected with heavy rains. From Rajasthan to Gujrat, Madhya Paradesh to Uttar Pradesh, every where rainfall have created major disaster. watch video.