हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा टल गया.. निर्माणाधीन टनल पर काम करने वाले लोग बाल-बाल बच गए... महज 13 सेकंड के अंदर टनल का बड़ा हिस्सा गिर गया...लोग जान बचाकर भागने लगे. इस निर्माणीधीन टनल के गिरने का आभास. यहां पर काम कर रहे मजदूरों और इंजीनियर को पहले ही हो गया था. सब टनल खाली कर बाहर आ चुके थे. काम रोक दिया गया. चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर इस टनल को बनाने का काम चल रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ.