जामिया का वीडियो वार थमता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को एक के बाद एक तीन वीडियो आने के बाद सियासत शुरू ही हुई थी कि महज 24 घंटे बाद सोमवार को फिर से जामिया के तीन वीडियो ने आग में घी का काम किया. ऐसे में महज 2 दिन में 6 वीडियो के आने से दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्र दोनों कटघरे में हैं.