scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: PAK ने LoC पर की 3 जगह गोलाबारी, 2 घुसपैठिए ढेर

9 बज गए: PAK ने LoC पर की 3 जगह गोलाबारी, 2 घुसपैठिए ढेर

9 बज गए की इस खास पेशकश में बात होगी एलओसी पर पाकिस्तान की करतूत की. इसके साथ ही कैफे कॉफी डे के मालिक की मौत मिस्ट्री और बाढ़ में डूबते शहरों का दर्द भी बांटेंगे. शायद कश्मीर में सरकार की सख्ती के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है. बीती रात पाकिस्तान ने एलओसी पर तीन जगहों पर गोलीबारी की. भारत ने पाकिस्तान की नापाक करतूतों का करारा जवाब दिया. गुरेज में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश करते दो घुसपैठिए ढेर हुए.

Army has foiled major infiltration bid near LoC in Baktur Gurez of Jammu and Kashmir. Two armed infiltrators and a civilian lady were killed in Gurez. The encounter between Army and infiltrators started on Tuesday afternoon when a group of infiltrators were spotted and engaged in firing.

Advertisement
Advertisement