भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात गलवान वैली इलाके में जिस तरह की हिंसक झड़प हुई उसकी गूंज अब तक शांत नहीं पड़ी है. संकट को खत्म करने के लिए सैनिक और कूटनीतिक स्तर पर लगातार कोशिशें जारी हैं. कल दोनों देश के विदेश मंत्रियों की बात हुई जिसमें भारत ने साफ कह दिया कि चीन ने गलवान में साजिश के तहत भारतीय सैनिकों पर हमला बोला. गलवान ने चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला बोला. भारत के 20 जवान शहीद हुए लेकिन भारत के पलटवार में चीन के भी चालीस से ज्यादा मारे गए या घायल हुए. पर चीन अब तक चुप है. अमेरिका ने भारतीय सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए बयान जारी किया कि संकट पर उसकी पैनी नजर है. पीएम मोदी ने कल साफ कह दिया कि वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. चीन की चाल से सख्ती से निपटा जाएगा. देखिए ये रिपोर्ट.