scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: जब उफनती नदी में बहने लगे पिता-पुत्र

9 बज गए: जब उफनती नदी में बहने लगे पिता-पुत्र

अगस्त का महीना भी खत्म होने को है. लेकिन सैलाब का कहर कम नहीं हो रहा. मध्य प्रदेश में शिहोर में तो एक पिता पुत्र लहरों की चपेट में आ गए. पानी उनको बहाकर ले जाने लगा.  लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर नदियां उफान पर आ गई हैं. सीहोर में भी नेवज नदी खतरे के निशान को पार करके पुलिया के ऊपर से बह रही है. लोग जान की बाजी लगाकर उफनती नदी के बीच से पुलिया को पार करने पर मजबूर हैं.  तभी पुलिया को पार कर रहे एक पिता पुत्र तेज बहाव में बहने लगे.  वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग समझ नहीं पा रहे थे दोनों को कैसे बचाया जाए.  तभी वो हुआ जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. पिता पुत्र की जान बचाने के लिए दो स्थानीय युवकों ने उफनती नदी में छलांग लगा दी.  उफनती हुई नदी पिता और पुत्र को बहा ले जाने पर आमादा थी. लेकिन इन दोनों युवकों ने भी उन्हें बचाने की जिद ठानी हुई थी.  थोड़ी ही देर में दोनों युवक पिता-पुत्र के पास पहुंच गए और उफनती नदी के बीच से दोनों को सही सलामत निकाल लिया.

Heavy rains continue to wreak hanoc in parts of India. In Sehore, Madhya Pradesh, a father son duo were rescued by locals after they were stuck in floodwater. Roads and bridges were inundated in Sehore as Newaj river crossed danger mark. Locals are compelled to cross bridges at their own risk. In one such incident, a man and his son lost their balance and washed away in floodwater. Later, they were saved by some bravehearts.

Advertisement
Advertisement