scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: मध्य प्रदेश में फिर लौट कर आया सैलाब

9 बज गए: मध्य प्रदेश में फिर लौट कर आया सैलाब

मध्य प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. नदियों उफान पर हैं, जिससे शहर के कई इलाके सैलाब में डूब गए हैं. राज्य के 32 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी है. भोपाल में सोमवार को सभी स्कूल भी बंद हैं. लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है. मंडला जिले में रिकॉर्ड 134 मिली मीटर बारिश होने से घरों, दुकानों में पानी घुस गया है. मध्य प्रदेश के सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है जिससे नदी का पानी पुल के ऊपर बह रहा है. वहीं जबलपुर में बारिश से नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध लबालब है. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बरगी बांध के सभी 21 गेटों को खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement