लोग सडकों पर निकलते हैं तो डर रहता है कि पता नहीं किस मोड पर पुलिस वाले चालान की पर्ची थामे आपको दबोचने को तैयार खड़े हैं. दिल्ली के शेख सराय में एक शख्स नशे में धुत होकर बाइक पर निकला लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया. जांच हुई तो पता चला कि शराब पीकर बाइक पर निकला था तो चालान कट गया, लेकिन सिर पर नशा चढ़कर बोल रहा था सो गुस्से में अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिसवालों से पीछा नहीं छूटा, उल्टे हिरासत में ले लिये गए. देखिए 9 बज गए.