scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: जब भारतीय विदेश मंत्री का सामना नहीं कर सका PAK

9 बज गए: जब भारतीय विदेश मंत्री का सामना नहीं कर सका PAK

न्यूयार्क में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर का सामना करने से पाक विदेश मंत्री बचते नजर आए. सार्क बैठक में कुरैशी तबतक नहीं पहुंचे जबतक जयशंकर वहां से निकल नहीं गए. हाफिज पर भी कुरैशी की जुबान पर ताला लगा रहा. एक दिन पहले भी जयशंकर ने पाकिस्तान को चेताया था. उन्होंने कहा था कि दिन में क्रिकेट-रात में आतंक नहीं चलेगा. इसी सख्ती के बाद कुरैशी सामना करने की हिम्मत नहीं कर सके. ये वही कुरैशी हैं जो जंग का राग अलापते हैं लेकिन भारत के सामने नहीं आ सके. एक दिन पहले हाफिज के बैंक खाते को लेकर पाकिस्तान को यूएन का फैसला मिला और पाक को अंदेशा था कि ये सवाल जरूर उठेगा.

Advertisement
Advertisement