scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: तमिलनाडु के नागपट्टनम में मूर्ति पर महाभारत

9 बज गए: तमिलनाडु के नागपट्टनम में मूर्ति पर महाभारत

तमिलनाडु के नागापट्टनम इलाके में हिंसा भड़क गई. दो गुट आमने सामने हो गए.  गाड़ियों को आग लगा दिया गया. अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ के बाद लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचा. दलित और दूसरा गुट आमने सामने हो गया और फिर हिंसा रोकने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा.  पूरे इलाके में 400 से ज्यादा पुलिस वालों को तैनात करना पड़ा है. 

Tension gripped Vedaranyam town on Sunday evening after a statue of Ambedkar in the town was demolished in daylight following a clash between two caste groups. Shops were closed and bus services halted as a few hundred policemen took positions at vantage points to control the situation. Two persons injured in the clashes were admitted to the Nagapattinam Government Hospital.

Advertisement
Advertisement