दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच जंग फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, तीसहज़ारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच झड़प के तीन नए वीडियो सामने आए हैं, दो वीडियों में वकील पुलिसकर्मियों को घेरकर पीट रहे हैं तो तीसरे वीडियों में एक वकील पर पुलिसवालों का आक्रोश बरपता हुआ दिखाई रहा है. हालांकि आजतक इन तीनों वीडियों की अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं करता है. देखें 9 बज गए.