अलवर में चुनावी रंजिश में लात घूंसे चल गए. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और उसकी दोस्तों ने एक छात्र पर हमला करके वीडियो वायरल कर दिया है. डंडे-सरियों से लैस होकर आए 8-10 बदमाश छात्र राहुल गुर्जर की जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे है. हमले में राहुल को सिर में चोटें आई हैं. पुलिस ने हमले का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष से राहुल गुर्जर का पिछले साल चुनाव के दौरान झगड़ा हुआ था और वो रंजिश अब हमले की शक्ल में सामने आ गई. वीडियो देखें.
In Alwar, kick punches went off in the electoral rivalry. Former chhatrasangh president and his friends attacked on a student and made the video viral. In the video, 8-10 students who came with poles and knives, beating Rahul Gurjar. Rahul suffered head injuries in the attack. The police have registered a case of assault and started searching for the accused. Watch the video.