हिन्दुस्तान की समुद्री ताकत अब दोगुनी हो गई है. रूस में पूरी परपंरा के साथ भारत को आईएनएस विक्रमादित्य सौंप दिया गया है. रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की मौजूदगी में रूसी नौसेना ने इस विमानवाहक पोत को सौंपा.