scorecardresearch
 
Advertisement

पानी घटने के बाद श्रीनगर में बढ़ीं मुश्किलें

पानी घटने के बाद श्रीनगर में बढ़ीं मुश्किलें

श्रीनगर की डल लेक की सरहदों का सैलाम में नामोनिशां मिट चुका है. लेक का पानी रिहायशी इलाकों में जा घुसा है और डल के बाशिदें रो रोकर मदद मांग रहे हैं. आजतक की टीम हाउस बोट तक पहुंची जहां चालीस लोगों ने पनाह ले रखी थी. बीमार बुर्जुग- रोती महिलाएं और भूखे बच्चे - यही कहानी आज अनाम से हाउस बोट से निकली तो खबर बन गई.

9pm show on Kashmir flood

Advertisement
Advertisement