बिहार में सुशासन के नाम पर अब सब गड़बड़झाला हो रहा है. नीतीश के अपने इलाके में महादलित को जमीन देने के नाम पर तालाब का गड्ढा पकड़ा दिया गया. अब इस गड़बड़ी से ना वो लोग खुश हैं, जिन्हें रहने के लिए ये जमीन मिली है और ना वो लोग, जो इस तालाब पर ही जीते हैं.