दिल्ली पुलिस ने वसंतकुंज की सवा करोड़ चोरी मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि 23 जुलाई 2011 को वसंत कुंज के हरीश नागपाल के घर चोरी हुई थी. बैंक ऑफ बड़ोडा में कैशियर हरीश के घर से बिना ताला तोड़े 80 लाख नकद और 40 लाख के गहने चोरी हुए थे. पुलिस का आरोप है कि चोरी को हरीश नागपाल के दामाद महेंन्द्र सिंह उर्फ संदीप उर्फ मनीष ने अंजाम दिया था. इस वारदात में आरोपी की पहली पत्नी भी उसके साथ शामिल थी.