दूध में मिलावट की खबर तो अक्सर आती है लेकिन अगर दूध में मिलावट कुदरती तौर पर होने लगे तो आप क्या करेंगे. चौंकिए नहीं एक गिलास दूध एक दो नहीं बीस केमिकल और दवाइयों का कॉकटेल होता है. एक गिलास दूध में एंटीबॉयोटिक, पेनकिलर और ग्रोथ हॉरमोन जैसी दवाइयां होती हैं. वैज्ञानिकों के नए अध्ययन में हैरान करने वाली इसी हकीकत का पता चला है.