एक महीने के दौरान तीन ग्रहण पड़ने जा रहे हैं. आज आंशिक सूर्यग्रहण पड़ने जा रहा है. ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. किंतु इस ग्रहण को उत्तर ध्रुवीय क्षेत्रों जैसे कि उत्तरी ध्रुव, अलास्का और आइसलैंड आदि से देखा जा सकेगा.