एम्स में हुए सुसाइड के खिलाफ वहां के अंडरग्रैजुएट छात्र हड़ताल पर चले गए हैं. एम्स से MBBS की पढ़ाई कर रहे फर्स्ट इयर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है.19 साल का अनिल कुमार मीणा राजस्थान का रहने वाला था. आरोप है कि उसे जानबूझकर पिछली दो बार से फेल किया जा रहा था, जिसके चलते अनिल ने ये कदम उठाया.