सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह के घूस खुलासे के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने पहले ही सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. मंगलवार को राज्यसभा में एंटनी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा और अगर कभी भी आरोप साबित होता है तो सौदा तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.