महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोध दस्ते (एटीएस) के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि बुधवार को हुए मुंबई बम धमाकों से जुड़े हर पहलू की जाँच की जा रही है और अभी किसी एक गुट का नाम लेना ठीक नहीं होगा. मुंबई में हुई पत्रकारवार्ता में राकेश मारिया ने कहा कि पड़ताल के लिए विभिन्न जाँच दल बनाए गए हैं. जिनमें केंद्रीय एजेंसियाँ भी सहयोग दे रही हैं.