मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने अपने साथी रहे सुनील जोशी की हत्या क्यों करवायी, ये एक बड़ा राज है पर सुनील जोशी हत्याकांड की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि सुनील जोशी ने प्रज्ञा सिंह के साथ उसके साध्वी बनने से पहले अमर्यादित व्यव्हार किया था, जिससे वो काफी नाराज थी. इन दोनों के मजबूत रिश्तों का एक वीडियो लगा है आजतक के हाथ जो कह रहा है बहुत कुछ.