लोगों की आस्था से खिलवाड़ अब एक पेशा बन गया है. देशभर में ऐसे व्यापारियों की तादाद बढ़ गई है, जो ओढ़ते तो हैं भक्ति का लबादा लेकिन करते हैं आस्था का व्यापार. ये लोग बेचते हैं अंधविश्वास. आजतक पर हो रहे हैं ऐसे ही बाबा बेनकाब.