बोफोर्स का जिन्न जब जब जागता है कांग्रेस रटा रटाया बयान देती है कि कांग्रेस और गांधी परिवार का इटालियन बिजनेसमैन क्वात्रोकी से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन आजतक के हाथ पहली बार लगा है वो दस्तावेज जो कांग्रेस से इस दावे की धज्जियां उड़ाने वाला है.