घोटालों पर घोटाला, एक के बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा. इस बार मामला चावल के निर्यात से जुड़े घोटाले का है और सवालों के घेरे में है कॉमर्स मिनिस्ट्री का विदेश व्यापार महानिदेशालय यानी डीजीएफटी. पहले आओ-पहले पाओ की पॉलिसी के तहत चावल निर्यात लाइसेंस का आवंटन हुआ तो एक परिवार से जुड़ी कंपनियों को मिले 16 लाइसेंस. मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है.