मेरठ के नीतीश और रुद्रपुर की आरती की कहानी से आप वाकिफ हैं. दोनों मियां-बीवी से भाई-बहन बन गए. हमारे साथ इस वक्त नीतीश और आरती हैं. हम चाहते थे कि नए रिश्ते का विरोध करने वाले विनीत और आरती के पिता भी इस बातचीत में मौजूद रहें ताकि उनका पक्ष भी जाना जा सके. लेकिन उनसे हमारा संपर्क नहीं हो पाया.