नोएडा का आरुषि हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है. अपनी क्लोजर रिपोर्ट में राजेश तलवार पर शक जाहिर करने के बाद सीबीआई ने साफ कर दिया है कि अगर कोर्ट ने कहा तो वो मामले की फिर से जांच को तैयार है. इस बीच आरुषि की मां ने उल्टे सीबीआई को ही कठघरे में खड़ा किया है.