आरुषि मर्डर केस में दाखिल सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई चल रही है. लंच के बाद गाजियाबाद की विशेष अदालत अगली सुनवाई की तारीख बता सकती है. आज 11 बजे जैसे ही कोर्ट में कार्यवाही शुरू हुई स्पेशल मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह ने सीबीआई को आड़े हाथों लिया. सीबीआई से पूछा गया कि आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों? इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि प्रशासनिक वजह से क्लोजर रिपोर्ट सौंप दिया गया है.