देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठने को है. गाजियाबाद की विशेष अदालत ने आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या का आरोप तलवार दंपत्ति पर लगाया है. नूपुर और राजेश तलवार पर दफा 302 के तहत मुकदमा चलेगा, जिसमें इन्हें उम्रकैद से लेकर सज़ा-ए-मौत तक हो सकती है.