आरुषि को किसने मारा, इस राज़ से अब कभी पर्दा नहीं उठ पाएगा. नोएडा के इस बहुचर्चित हत्याकांड की फाइल बंद हो गयी है. दो साल तक आरुषि के हत्यारों की तलाश करने के बाद अब सीबीआई ने भी मान लिया है कि इस केस में उसे हत्या के सबूत नहीं मिल पाए.