आरुषि केस की क्लोजर रिपोर्ट में राजेश तलवार को ही मुख्य संदिग्ध बताए जाने से तलवार दंपति खफा हैं. तलवार की वकील रेबेका ने कहा कि वो कोर्ट से क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी मांगेगे. उन्होंने कहा कि सीबीआई को पहले भी सहयोग किया गया है और आगे भी किया जाएगा. इससे पहले नूपुर तलवार भी सीबीआई की नीयत पर सवाल उठा चुकी हैं.