मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बीती रात क़रीब साढ़े 10 बजे एक सड़क-हादसा हो गया, जिसे लेकर भारी हंगामा हुआ. गायक अभिजीत सावंत की पिटाई के अलावा सोनू निगम की भी फजीहत हुई. टक्कर एक स्कूटर को लगी, जिससे दो लड़के घायल हो गए, लेकिन उसके बाद जो कुछ हुआ, वो हैरान कर देने वाला है. छोटे से हादसे पर भीड़ ने पुलिस के सामने जमकर दादागिरी की.