26/11 के कनेक्शन में गिरफ्तार अबू जिंदाल हर दिन नए-नए खुलासे कर रहा है. जिंदाल ने नया खुलासा किया है कि अमेरिकी शिकंजे में कैद डेविड कोलमेन हेडली से वह मिल चुका है और उसकी मुलाकात लखवी ने पाकिस्तान के टेरर कैंप में करवाई थी.