अपनी रथयात्रा के अंतिम दिन दिल्ली पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रामलीला मैदान को बुलंद आवाज में संबोधित किया. वो अपने भव्य स्वागत से इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी यात्रा का सारा श्रेय देश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया. साथ ही आडवाणी ने कहा कि उनकी यात्रा जरूर पूरी हुई है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी है.