नोएडा एक्सटेंशन का जमीन वाला टेंशन अब नोएडा भी पहुंच रहा है. गुरुवार से सेक्टर 74 में किसान धरने पर बैठे और अब एक्सप्रेस-वे के नजदीक कई सेक्टरों के प्रोजेक्ट के खिलाफ किसानों का विरोध शुरू हो गया है. सेहदरा गांव में किसानों ने शुक्रवार को महापंचायत भी की. मौके पर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को आना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.